ads
09 Jul, 2023
टीएसपीसी उग्रवादी आक्रमण गंझू को बाइक पर भगाने वाला उग्रवादी गिरफ्तार
admin Admin

नीलांबर पितांबरपुर : पंद्रह लाख के ईनामी उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर आक्रमण गंजू को बाइक से भगाने वाले उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसके निशानदेही पर सहयोगी दो अन्य उग्रवादियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उक्त जानकारी रविवार को लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने प्रेस वार्ता में दी . उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को चतरा पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद जोनल कमांडर आक्रमण गंजू के नेतृत्व में दस्ता मनातू के नागद गांव में छिपा हुआ है। इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई किया जिसमें जोनल कमांडर आक्रमण गंजू भागने में सफल रहा. पुलिस के सर्च अभियान में आक्रमण गंजू को बाइक पर भगाने वाले उग्रवादी बसंत सिंह को अपने कब्जे में कर लिया वही उसके निशानदेही पर दो अन्य उग्रवादी सहयोगी सदस्यों मिथलेश भुईयां ग्राम नगद मनातू और संतोष भुइयां को गिरफ्तार कर लिया. श्री टूटी ने बताया कि पूछताछ में उग्रवादी बसंत सिंह ने बताया कि आक्रमण गंजू एक बैग दिया है जो मिथिलेश भुइयां के पास है इस जानकारी के बाद पुलिस मिथिलेश भुइयां को कब्जे में कर ली जिसके पास से बैग बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि तीनों उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है.

कई सामग्री बरामद

 पुलिस छापामारी अभियान में उग्रवादियों के पास है दो मोबाइल, 2 पॉकेट डायरी, 7 सिम कार्ड संगठन का लिखा हुआ पर्चा डोनेशन का 6700 सौ रुपए नगद दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद किया गया.

छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी

 छापामारी अभियान में मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार, संजय कुमार रजक ,जितेंद्र मिश्र, नावा जयपुर थाना प्रभारी विजय कुमार , हृदय कुजूर ,अजय कुमार गुप्ता ,वीरेंद्र गुप्ता ,विकास दुबे ,परशुराम मेहता, रंजीत कुमार ,वीरेंद्र मेहता आदि शामिल थे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US