ads
06 Jul, 2023
रेहला के नेत्र चिकित्सक को किया गया सम्मानित
admin Admin

विश्रामपुर :रेहला के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ प्रकाश परिमल को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में बेहतर कार्य करने के लिये मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता थे डॉ प्रकाश परिमल मूलत: जिले के केतात गांव निवासी सेवानिवृत्त जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे के बड़े पुत्र हैं इन्होनें मेडिकल की पढाई पूरी करने के बाद अपनी सेवा चैन्नई के चर्चित शंकर नेत्रालय से शुरू किया था। काफी दिनों तक वहां सेवा देने के उपरांत डॉ प्रकाश परिमल सामाजिक दायित्व के तहत अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करने की इच्छा जाहिर की। फिलहाल दो तीन वर्षों से माह में कुछ दिन रेहला में भी अपनी सेवा देना शुरू किया है तबसे यहां नेत्र रोगियों का तांता लगा रहता है। इसका मुख्य कारण कम खर्च में लोगों को देश के चर्चित नेत्र हॉस्पिटल शकर नेत्रालय की तरह रेहला में सेवा उपलब्ध हो जाया करता है रेहला में अत्याधुनिक संसाधनों से लैस आई हॉस्पिटल संचालित है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US