ads
04 Jul, 2023
वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जीएलए कॉलेज में लगाया हेल्पडेस्क
admin Admin

वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जीएलए कॉलेज में चल रहें सेमेस्टर 5 में नामांकन को देखते हुए हेल्पडेस्क लगा कर विद्यार्थियों की सहायता की। श्रवण सिंह ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा कॉलेज में सेमेस्टर 5 में नामांकन के समय को देखते हुए हेल्पडेस्क लगाया गया ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो ने। विकाश मेहता ने कहा कि वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन छात्र हित में सदैव तत्पर रहा है और आगे भी इसी तरह तत्पर रहेगा और विद्यार्थियों के लिए आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि हमारे संगठन की प्राथमिकता  छात्र हित है। नामांकन को देखते हुए यह हेल्पडेस्क लगाया गया है ताकि विद्यार्थी की सहायता की जा सके, यह आगे भी लगाया जाएगा। संगठन के हेल्पडेस्क से कई छात्र लाभान्वित हुए और विद्यार्थियों की भरपूर सहायता की गई।इस मौके पर अजीत, मनोज, आलोक, सत्यम, अंकित आदि मौजूद थे।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US