ads
18 Jun, 2023
चाय सुट्टा बार (सी एस बी ) रेलवेस्टेशन रोड में पहली बार एक ओपन माइक का आयोजन कराया गया
admin Admin

झारखंड के हुनरबाज के एडमिन गुलशन कुमार ने डालटनगंज में दिनांक 17 जून 2023 को चाय सुट्टा बार (सी एस बी ) रेलवेस्टेशन रोड में पहली बार एक ओपन माइक का आयोजन कराया गया।
इस आयोजन के पीछे उदेश्य यह था कि शहर डालटनगंज के टैलेंटेड लोग को एक मंच मिल सके जहां अपने टैलेंट को लोगो के सामने साझा किया जा सके । इस ओपन माइक का आयोजन करने में (सी अस बी ) के संचालक अतुल अग्रवाल जी का सहयोग मिला।
प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना अपना टैलेंट ऑडियंस के सामने साझा किया । ऑडियंस ने भी अच्छा लुफ्त उठाया ।
इस ओपन माइक में पोएट्री , सिंगिंग , मिमिक्री, स्टैंड-अप कॉमेडी में प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
स्टैंड-अप कॉमेडी और हॉस्टिंग गुलशन कुमार जी ने किया और पोएट्री में मनीष , और अमीषा और सागर ने हिस्सा लिया , जबकि मधुर संगीत में अजय प्रसाद गुप्ता ने गा कर समां बांधा ।
विक्की कुमार ने मिमिक्री से लोगो को हसाया।
कुंदन कुमार मेहता ने फोटोग्राफी से इस पल को कैमरे में कैद किया ।
ऑडियंस ने इस ओपन माइक के आयोजन को शहर के टैलेंटेड लोगो के लिए अच्छा बताया और  भविष्य में और भी ऐसा ही आयोजन कराने को कहा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US