ads
07 Jun, 2023
आम आदमी पार्टी समस्या और समाधान दोनों पे बात करती है :- राकेश तिवारी
admin Admin

मेदिनीनगर :- आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान नरसिंहपुर पथरा में किया गया। इसकी शुरुआत बाबा भीमराव अंबेडकर जी को माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। और सभी लोगों की समस्या और समाधान पर बात हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला अध्यक्ष चन्द्रबली चौबे ने लोगों को अपने हक अधिकार के लिए लड़ने के लिए जागरूक किया...सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें सभी को स्कूल भेजें इसके लिए प्रेरित किया.....कार्यकारी जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि आप सबों के बीच पार्टी के जुझारू पिन्टू पासवान जी हैं..जो लोगों की समस्या को जानकर उसके समाधान के लिए हमेशा लड़ते - रहते हैं..पार्टी इन्हें सदस्यता प्रभारी बनायी है...लोगों की समस्या को ये घर-घर जाकर नोट करें और यथासंभव हम-सब मिलकर इसका समाधान करें...समस्या अनेक हैं,लेकिन जो मूलभूत समस्या हैं..उसका निराकरण के लिए हम सब आगे बढ़ें...राकेश तिवारी ने बताया कि हम-सब मिलकर पार्टी के विचार धारा को सभी लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहें हैं...बाकी जनता जनार्धन सब तय करेगी...
पिन्टू पासवान ने कहा कि वो घर-घर जाकर लोगों की समस्या को सुनेंगें उसके लिए पहले वो पाँच पँचायत चुनकर ..वो सभी पँचायत के समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगें... संगठन मंत्री अरुण वर्मा,किसान प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश दुबे मंच संचालन करता विकी चौरसिया जी,शशिकान्त,चुनु यादव,संतोष सोनी,संजय राम,  उपस्थित थे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US