
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू जिला के जिला संयोजक अभय वर्मा नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा निलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से कुलपति के समक्ष छात्र हित में विभिन्न मांगे रखी गई!
स्नातकोत्तर सत्र 2022– 24 में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना,साथ ही एक बार पुनः चांसलर पोर्टल खोलने का मांग किया, साथ ही सत्र 2018 –21 और 2019–22 में जेनेरिक पेपर दो कि परीक्षा कितनी तर्कसंगत है इसका जवाब भी विश्वविद्यालय प्रशासन से मांगा ,प्रतिनिधिमंडल ने पीएचडी परीक्षा में हुई धांधली की जांच और पुनः कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने की मांग की और सभी महाविद्यालयों में शिक्षकेतर कर्मचारियों के रिक्त पदों और जल्द से जल्द बहाली हो इसकी भी मांग प्रतिनिधि मंडल के द्वारा की गई। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शामिल अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे ने कहा कि सभी समस्याएं छात्र हित में है और विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी समस्याओं को बहुत ही गंभीरता से सुना और यह आश्वस्त किया कि सभी मांगे छात्र हित में बिल्कुल जायज है और जल्द से जल्द एक–एक कर सभी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा,
प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक रोहित देव ने कहा कि नामांकन वर्तमान में छात्रों की बहुत बड़ी समस्या है ।बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थी स्नातकोत्तर में नामांकन से वंचित है ,सीट में बढ़ोतरी और चांसलर पोर्टल नहीं खोला गया छात्र हित में अभाविप बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा।
जिला संयोजक अभय वर्मा ने कहा कि महाविद्यालयों में शिक्षकेतर कर्मचारियों की कमी के कारण पठन-पाठन की गतिविधि नियमित रूप से संचालित नहीं हो पाती जो कि बहुत ही चिंतनीय विषय है , जल्द से जल्द सभी महाविद्यालयों में शिक्षकों पर कर्मचारियों की बहाली हो अभाविप उसके लिए प्रयासरत हैं।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला SFD संयोजक सुमित पाठक ने कहा कि यह सभी मांगे सीधे-सीधे छात्रों को प्रभावित करने वाले हैं इस पर त्वरित सकारात्मक कार्यवाही नहीं होता है तो छात्रों का भविष्य संकट में पड़ेगा जिससे छात्र विवश होकर विश्वविद्यालय के विरुद्ध संघर्ष करने हेतु बाध्य होंगे,मौके पर मुख्य रूप से नगर मंत्री रामा शंकर पासवान,नगर सह मंत्री नितीश दुबे,राहुल कुमार चेरों,रोहित गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें!!
- VIA
- Admin

-
13 May, 2025 85
-
13 May, 2025 137
-
13 May, 2025 16
-
12 May, 2025 430
-
10 May, 2025 350
-
09 May, 2025 92
-
24 Jun, 2019 5643
-
26 Jun, 2019 5469
-
25 Nov, 2019 5336
-
22 Jun, 2019 5095
-
25 Jun, 2019 4728
-
23 Jun, 2019 4369
FEATURED VIDEO

LATEHAR

PALAMU

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

COUNTRY

PALAMU
