ads
27 May, 2023
महुआडांड़ में ग्रामीणों ने 132 केवीए लाइन के लिए टावर निर्माण का कार्य रोक दिया
admin Admin

कुरो कला और कुरो खुर्द गांव के लोगों ने शुक्रवार को 132 केवीए लाइन का टावर बनाने के कार्य को रोक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आशुतोष यादव कार्यस्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को बताया कि बिना ग्रामीणों की सहमति के चैनपुर सब ग्रिड में ले जाने के लिए 132 केवी का टावर खड़ा कर कीमती और खेती योग्य भूमि को बर्बाद किया जा रहा है। जिसका हम सब विरोध कर रहे हैं।

विभाग द्वारा इससे पूर्व लाइन ले जाने के लिए होने वाली सर्वे की सूचना नहीं दी थी। ग्रामीणों की 132 केवी लाइन का स्थान परिवर्तित कर लाइन को अन्यत्र जगह से ले जाने की मांग की। कई जगहों पर ज्ञापन के माध्यम से हम सब ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई है। लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ।थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने 132 केवी लाइन के टावर नहीं बनने से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामीणों को बताया और समझाने का प्रयास किया। साथ ही विभाग द्वारा जमीन के एवज में मुआवजा की बात कही।

जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें किसी तरह का कोई मुआवजा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है और वह टावर बनाने हेतु अपनी जमीन भी नहीं देंगे। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

जिसके कारण मामले का हल नहीं निकल पाया। वहीं समझाने के बाद मामला सुलझता हुआ नहीं देख थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी एसडीओ, बीडीओ और ग्रामीणों संग बैठक कर मामले का हल निकालने की बात कही।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US