ads
24 May, 2023
4 जून को थी शादी, प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या
admin Admin

पलामू :- सोनाकली की शादी तय हो चुकी थी। 4 जून का बारात उसके दरवाजे तक पहुंचती। इससे पहले ही उसने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या कर ली। घटना पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र की है। चराई पंचायत अंतर्गत केरकीकला में युवक-युवती का शव फंदे से लटका मिला। लड़की अपने घर से दो दिनों तक लापता थी।
परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि इस तरह उनकी बेटी मिलेगी। मंगलवार की सुबह दोनों के शव (लड़के के घर) मिले। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया गया। छतरपुर के डीएसपी अजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है उन्होंने कहा पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिस युवक का शव मिला है उसकी पहचान नागेन्द्र भुइयां के रूप में की गयी है। लड़की सोनाकली रविवार की रात गांव के एक शादी समारोह में अंतिम बार देखा गया था. देर रात दोनों शादी समारोह से गायब हो गए थे। नागेन्द्र गत गुरूवार को बाहर से मजदूरी कर लौटा था। दोनों के प्रेम प्रसंग था।
नागेन्द्र के छोटे भाई ने बताया कि परिवार के सभी लोग शादी में गये थे। सोमवार की रात नागेन्द्र ने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही और सोने चला गया। सोमवार की पूर्वाहन 11 बजे उसके भाई नागेन्द्र नींद आने की बात कहकर सोने चला गया। दरवाजा बंद कर सो गया, शाम 6 बजे तक दरवाजा नहीं खोला। मंगलवार की सुबह दरवाजा अंदर से बंद था। जब आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो गांव वाले जमा होने लगे किसी तरह दरवाजा खोला । नागेन्द्र और सोनाकली का शव अंदर कमरे में मकान की कंडी से एक ही फंदे पर लटका मिला।
युवती सोनाकली के पिता सरयू भुइयां ने बताया कि बेटी की शादी तय हो गयी थी। एक जून को तिलक के लिए जाना था। 3 को मड़वा था और 4 को लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बसौरा से बारात आनी थी। शादी के कार्ड बंट गए थे। सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US