19 May, 2023
48 घंटे बाद कोयला खदान से निकला मासूम शाहबाज का शव
admin Admin

ईसीएल की राजमहल परियोजना के बसडीहा खनन क्षेत्र की गहरी खाई में गिरे 14 वर्षीय किशोर शाहबाज अंसारी का शव 48 घंटे के बाद शुक्रवार को सुबह निकाला गया। बीते बुधवार की अल सुबह ही उक्त किशोर कोयला चुनने के दौरान करीब 300 फीट गहरे खदान में समा गया था। बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिनों से यहां एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। शुक्रवार की सुबह खनन क्षेत्र के गहरे पानी में किशोर का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस प्रशासन की निगरानी में एनडीआरएफ की टीम ने शव को गहरी खदान से बाहर निकाला। पुलिस अब आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है। इधर शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सहित मृतक के स्वजन घटनास्थल पर दौड़े आए। बीते तीन दिनों से शाहबाज के परिवार के लोग खदान परिसर में ही विलाप करते रहे। ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 48 घंटे बाद खदान में डूबे किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। 14 वर्षीय शाहबाज अंसारी बड़ा भोड़ाई का रहने वाला है। उसके पिता का नाम सजाम अंसारी है। बता दें कि ईसीएल की राजमहल परियोजना की ओर से एक दशक पूर्व बड़ा भोड़ाई के भादो टोला में कोयला खनन किया जाता था। अब यह क्षेत्र पुर्नवास स्थल बन गया है। बंद खदान के आसपास स्थानीय लोग अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए कोयला चुनते हैं। 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US