ads
19 May, 2023
बस ने 2 बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत; 3 घंटे एनएच जाम
admin Admin

मेदिनीनगर :- नावाबाजार थाना क्षेत्र के सिंजो गांव के पास मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 98 पर गुरुवार की सुबह 8 बजे अनियंत्रित बाबा भोलेनाथ बस ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो अलग-अलग बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में नावाबाजार के अमन प्रसाद गुप्ता उर्फ छोटू (16 वर्ष) व उंटारी रोड थाना क्षेत्र के मुरमा कला के चंद्रप्रकाश ( 35 वर्ष) शामिल हैं।  घटना के समय अमन उर्फ छोटू हेलमेट नहीं पहना था जबकि दूसरा युवक चंद्रप्रकाश हेलमेट पहने हुए था। दो युवकों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक एनएच 98 पथ को जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषभ गर्ग, नावाबाजार बीडीओ अमीर हमजा, सीओ राकेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी दीपक कुमार दास घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की।  अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन देकर करीब 11 बजे जाम हटाया। बताया जाता है कि बस नौडीहा बाजार से रांची जा रही थी। सिंजो गांव के पास एक साथ दो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बस की गति काफी तेज थी। धक्का मारकर भाग रही बस को ग्रामीणों ने पीछा कर रोका।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US