03 Feb, 2023
हरातू के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शैक्षणिक माहौल नही होने एवं शिक्षकों की अनुपस्थिति पर बीडीओ ने जताई नाराजगी
admin Admin

।।रवि कुमार गुप्ता बरवाडीह प्रतिनिधि ।।

बरवाडीह:- बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा प्रखंड के हरातू पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।ताकि पंचायत क्षेत्र में हो रहे, विकास एवं जन समस्याओं से अवगत हुआ जा सके तथा समस्याओं के निराकरण के लिए ससमय उचित कदम उठाया जा सके। इसी क्रम में बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी हरातू उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे, जहां शिक्षकों की उपस्थिति तथा विद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विद्यालय में बच्चे पढ़ाई नहीं करते पाए गए, जिस पर बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने काफी नाराजगी जाहिर की, इसके साथ ही विद्यालय में 2 शिक्षक अनुपस्थित भी पाए गये, साथ शैक्षणिक माहौल गौण पाया गया। जिसे लेकर बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय में अन्य उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाते हुए बेहतर पठन-पाठन की व्यवस्था की जाए, अगर आपकी कार्यपद्धती इसी तरह चलती रही तो बच्चे कही के नहीं रह जाएंगे,और जीवन भर निरक्षर ही रह जाएंगे। इन्हें आधारभूत शिक्षा भी प्राप्त नहीं हो पाएगी। यही बच्चे हमारे आने वाले भविष्य हैं। आप अपने बच्चे की तरह ही इन बच्चों को भी समझे तथा इन्हें इनका मौलिक अधिकार  प्रदान करें, तथा इन्हें शिक्षित करें। इसी क्रम में  हरातु में कब्रिस्तान घेराबंदी विवाद सुलझाने को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर बीडीओ द्वारा उन्हें समझाया गया। बताते चलें कि कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान की घेराबंदी का प्रस्ताव है जो विवाद के कारण अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक एवं समाजसेवी निजामुद्दीन अंसारी के साथ-साथ स्थानीय दोनों पक्षों को साथ लेकर लंबी बातचीत की गई। बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने उम्मीद जताया है कि कब्रिस्तान की जमीन को लेकर जो विवाद है उसे एक सप्ताह में सौहार्दपूर्ण तरीके से आपसी रजामंदी के बीच सुलझा लिया जाएगा।
वही बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय लादी गांव का भी दौरा किया। जहाँ लोगों से मुलाकात की। बिजली, पानी जैसी समस्याओं को लेकर लोगों ने बीडीओ को  जानकारी दी। वही ग्रामीणों को रूबरू होते हुए, बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा 'हर घर नल जल,' योजना हेतु टेंडर हो चुका है। शीघ्र ही सभी घरों को नल से पानी की आपूर्ति की जाएगी। सहायक अभियंता विद्युत विभाग ने खराब पड़े, ट्रांसफार्मर को 15 दिनों के अंदर बदलने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही गलत बिल को सुधारने की बात कही है। अगले सोमवार को लादी गांव में ही जनता दरबार लगेगा साथ ही इस कैम्प में लोगों के पेंशन तथा समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। वही इस दौरान जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह, निजाम अंसारी,  हरातु की मुखिया सावित्री देवी, पंचायत समिति सदस्य, राजस्व कर्मी मनोज बेक तथा पंचायत सचिव  राजेंद्र उरांव उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US