02 Feb, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023 का केन्द्रीय बजट ऐतिहासिक: सोमेश सिंह
admin Admin

मेदिनीनगर :-भारतीय जनता पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सह सांसद जिला मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023 के केन्द्रीय बजट को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि अमृत काल का यह पहला बजट है जो विकसित भारत के भव्य सपने को साकार करने की एक मजबूत नींव तैयार करेगा तथा इसके लिए उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस बजट में हर वर्ग का ध्‍यान रखा गया है. यह बजट समाज के प्रत्‍येक वर्ग खासकर गांव, गरीब, किसान और मध्यमवर्गीय सभी के लाभदायी और लाभकारी है।उन्होंने कहा है कि बजट में आदिवासी, दलित या ओबीसी वर्ग सभी के लिए व्यवस्था की गई है. उन्होने कहा कि एकलव्य विद्यालय में जहां 38000 शिक्षकों की बहाली होगी, वही सदन में पेश आम बजट को देखें तो इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम ऑयन बैटरियों पर सीमा शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा मोबाइल, टेलीविजन, चिमनी विनिर्माण के लिए भी सीमा शुल्क में राहत दी गई है.वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन विनिर्माण के लिए कुछ सामान के आयात पर सीमा शुल्क में कटौती की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि भारत का मोबाइल फोन उत्पादन 2014-15 के 5.8 करोड़ इकाई से बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 31 करोड़ इकाई हो गया. सीतारमण ने यह भी घोषणा की कि टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया जाएगा. किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर सीमा शुल्क 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।



  • VIA
  • Admin



LEAVE A COMMENT


FOLLOW US