ads
17 Jan, 2023
युवा जागृति केंद्र के सतबरवा प्रखंड समिति का गठन
admin Admin

सतबरवा:- सतबरवा प्रखंड के रजडेरवा के दुर्गा मंडप स्थित प्रांगण में आज विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों के बीच युवा जागृति केंद्र की सतबरवा प्रखंड समिति का गठन किया गया। प्रखंड मे आयोजित सभा मे नागेंद्र कुमार (बारी पंचायत) को प्रखंड अध्यक्ष, लखराज सिंह (बारी पंचायत) को उपाध्यक्ष, शिव शंकर उरांव (बोहिता पंचायत) को सचिव, वीरेंद्र राम (बकोरिया पंचायत) को कोषाध्यक्ष,मिंटू कुमार (पोची पंचायत)एवं रॉकी (बारी पंचायत) को सह सचिव एवं शशिकांत कुमार, मनदीप कुमार, श्यामलाल सिंह, पंकज कुमार, अजीत कुमार, अनिल कुमार, श्याम जीत कुमार, ज्योति रंजन सिन्हा, आनंद कुमार, संदीप कुमार सिंह, राजदेव कुमार राम को प्रखंड समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रेम कुमार ने किया। कार्यक्रम में युवा जागृति केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष राजन सिन्हा ने कहा युवा जागृति केंद्र सतबरवा प्रखंड के सभी पंचायतों तथा गांवों में में समितियों का निर्माण कर संगठन को मजबूत करेगा। युवा जागृति केंद्र के सिद्धांतों मे जनता विश्वास दिखाकर संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच संगठन राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्र सेवा की भावना का प्रसार कर रहा है। गांव को जाने बिना भारत को जानना संभव नहीं है। केंद्रीय सचिव मुकेश विश्वकर्मा ने कहा सतबरवा प्रखंड में संगठन का विस्तार केंद्र को नई मजबूती प्रदान करेगा तथा युवा जागृति केंद्र को जनता विकल्प के रूप में देख रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला सचिव प्रेम कुमार ने कहा सतबरवा प्रखंड के कार्यकर्ता युवा जागृति केंद्र को नई मजबूती प्रदान करेंगे तथा प्रखंड के प्रत्येक ग्राम में संगठन के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा की शीघ्र ही सभी पंचायतों एवं गांव में समितियों के का निर्माण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में जिला सचिव छोटू तिवारी, अमित रंजन, पड़वा प्रखंड समिति के बलवंत कुमार, विकास, रंजीत, अजीत, रंजीत नोनिया, आनंद, शुभम, प्रेम शंकर चौधरी, अजीत, नितेश कुमार, रवि, पंकज, शत्रुघ्न कुमार, अनूप कुमार, प्रेम सागर चौधरी, चंदन कुमार, विशाल गोस्वामी, रोशन कुमार, शशिकांत के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US