ads
11 Jan, 2023
बेटियां बुढ़ापे की लाठी होती हैं : धीरज मिश्रा
admin Admin

मेदिनीनगर:-  एमके.डी.एवी. पब्लिक स्कूल  में इंटर सोलो डांस प्रतियोगिता में  वर्ग चार की छात्रा आव्या मिश्रा और वर्ग तीन की छात्रा अनिष्का भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
                 आव्या मिश्रा के पिता सामाजिक कार्यकर्ता सह  सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा और माता पूजा मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आज के आधुनिक काल में बेटियां हर क्षेत्र में अव्वल नंबर पर हैं, आज के समय में बेटा बेटी में फर्क नहीं रह गया है  , बेटा बेटी सबको एक समान मानकर सबको शिक्षा प्रदान करने के साथ ही सकारात्मक मार्गदर्शन देते रहने की जरूरत है । बेटियां बुढ़ापे की लाठी होती हैं, बहुत सारे घर परिवार के बुजुर्गो की देखभाल उनके घर की बेटियां ही करती हैं। संगीत के क्षेत्र में गायन और नृत्य कला में आव्या और अनिष्का ने पहले भी बहुत सारी डांस प्रतियोगिता में अपने नृत्य कला से पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं । दोनों बहनों का झुकाव संगीत के क्षेत्र के साथ साथ पेंटिंग ,क्राफ्ट , जुडो कराटे और अन्य क्षेत्रों में भी रहता आया है । अनिष्का के माता पिता सूरज मिश्र और प्रियमवदा मिश्रा डी ए वी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US