30 Sep, 2021
एक कंपनी का प्रचारक बनकर ठग ने उड़ाए 5 लाख के गहने
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा : पलामू जिले के सतबरवा बस स्टैंड स्थित एक घर की गृहिणी से कंपनी का प्रचारक बनकर लगभग 5 लाख के जेवर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में भुक्तभोगी के पुत्र विशाल कुमार ने सतबरवा पुलिस को सूचना दिया और बताया कि बुधवार के करीब 1:00 बजे बाइक से एक आदमी मेरे घर आईएमसी कंपनी का प्रोडक्ट बेचने और प्रचार करने घर पर आया और घर पर कोई पुरुष को नहीं पाकर मेरी मां से कहा की इस प्रोडक्ट से जेवर साफ़ किए जाते हैं ।तब उसकी बातों में आकर मेरी मां एक पायल ला कर दी तो उसने साफ कर दे दिया और कहा की बहन जी सोने के गहने हैं तो लाइए अच्छे से साफ कर दूंगा ।उसके बाद मां ने सोने का हार ,सोने का तीन अंगूठी, बाला तथा दो सोने का टप लाकर दी तब जालसाज ने मां को बातों में उलझा कर कहा कि हल्दी और नमक लाइए उससे बिल्कुल नया हो जाएगा ,जैसे ही मां अंदर गई हल्दी लाने इधर ठग गहने समेटकर फरार हो गया। भागने के क्रम में पीड़ित के घर के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक से भागते हुए ठग का तस्वीर कैद हो गया है। इधर थाना प्रभारी कर्मपाल नाग ने बताया कि ठगी का मामला थाने में आया है इस पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US