15 Sep, 2021
जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में व्याप्त शिक्षकों की भारी कमी को लेकर सौंपा ज्ञापन
admin Prashant Kumar

मेदिनीनगर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में व्याप्त शिक्षकों की भारी कमी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञात हो कि जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में स्नातक में मात्र तीन ही शिक्षक के भरोसे पूरा महाविद्यालय चलता है, विभागों में शिक्षकों की कमी होने की वजह से छात्रों का क्लास नहीं होता, परंतु उन्हें आंतरिक परीक्षा देनी होती है,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि छात्रों के भविष्य के साथ अगर महाविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय प्रशासन खिलवाड़ करेगी तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुरजोर आंदोलन करेगी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रशासन से तिन दिनों के अंदर शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग करती है,अगर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं होती है,तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी, इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वर्मा, जिला सोशल मीडिया शाह प्रमुख गौरव दुबे,अभिषेक रवि, प्रभात दुबे, नितीश दुबे,प्रकाश गुप्ता, शुभम पांडे,सुमित पाठक, उज्जवल सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे



  • VIA
  • Prashant Kumar




ads

FOLLOW US