ads
10 Aug, 2021
विश्व डायन कुप्रथा निवारण दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा:- विश्व डायन कुप्रथा निवारण दिवस के मौके पर जेएसएलपीएस की महिलाओं द्वारा मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई, तथा इस कुप्रथा का बहिष्कार किया गया। इस दौरान महिलाओं ने डायन कुप्रथा बंद करो बंद करो, डायन कहने वालों को होगी सजा होगी सजा जैसे नारे लगाते हुए सतबरवा नगर भ्रमण किया। वही बीपीओ जयप्रकाश शाही ने कहा कि विश्व बैंक कुप्रथा निवारण दिवस के मौके पर आज हम लोग जागरूकता रैली निकाले हैं, और समाज में फैले अंधविश्वास के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वैसे लोग जो किसी महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करता है, उसे 6 माह से लेकर 1 वर्ष तक जेल की सजा हो सकती है। मौके पर लॉरेंस लकरा,कौशल किशोर सिंह, सीसी दिलीप जी, सीसी अनीता जी जल सहिया प्रीति गुप्ता समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US