ads
18 May, 2021
देसी कट्टा के साथ 26 वर्षीय युवक गिरफ्तार
admin Praphul Giri

✍️✍️ शशिशंकर तिवारी 

 

नावा बाजार : पुलिस अधीक्षक पलामू के गुप्त सूचना के आधार पर नावा बाजार  थाना प्रभारी लालजी यादव के द्वारा सोमवार को पंडवा मोड़ से 26 वर्षीय जितेंद्र विश्वकर्मा, पिता लल्लन विश्वकर्मा ,मुरमा निवासी को देसी कट्टा पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे मंगलवार को मेदनीनगर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

थाना प्रभारी लालजी यादव ने बताया कि सोमवार को पड़वा मोड़ के पास देसी कट्टा पिस्तौल के साथ संदिग्ध अवस्था में जितेंद्र विश्वकर्मा घुम रहा था । इस बीच नावा बाजार पुलिस ने जितेंद्र को पंडवा मोड़ से गिरफ्तार किया था। जिसे पुछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

मौके पर स अ नि राजेंद्र भगत व स अ नि सुनील कुमार, हवलदार केदार यादव, आरक्षी सुरेंद्र यादव, राजू राम मुख्य रूप उपस्थित थे ।

 



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US