ads
14 Mar, 2021
सतबरवा में बजरंग दल की हुई बैठक
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा  : शिव मंदिर सतबरवा में बजरंग दल की  बैठक रविवार को किया गया ।जिसकी अध्यक्षता संभाग संगठन मंत्री कन्हैया लाल और संचालन जिला संयोजक संदीप कुमार दास ने किया ।इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक चंदन कुमार, सह संयोजक धिरज सोनी,आदित्य, आनन्द रोमीलको बनाया गया, जबकि सुरक्षा प्रमुख चन्दु जी,गौरक्षा प्रमुख बलराम विश्वकर्मा, विधार्थी प्रमुख अमरीत कुमार, अखाड़ा प्रमुख विनोद कुमार तथा साप्ताहिक बैठक प्रमुख अविनाश कुमार को बनाया गया ।इसी दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड ईकाई का भी गठन किया गया ,जिसमें प्रखण्ड अध्यक्ष अनील राम उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा मंत्री शिवकुमार प्रसाद सह मंत्री किशून सिंह सत्संग प्रमुख राजकुमार प्रसाद तथा धर्म प्रसार प्रमुख देवनाथ मिश्र को बनाया गया ।पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए श्री लाल ने कहा कि संगठन मजबूत होगा तो हम मजबूत होगे ।मौके पर जिला मठ प्रमुख पप्पू लाठ नगर सह संयोजक विवेक चौबे वाड संयोजक देवेन्द्र जी समेत दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे ।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US