ads
01 Mar, 2021
मानासोती में दुगोला का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा : संत रविदास को किसी एक विशेष धर्म से जोड़ना उचित नहीं इन्होंने तो जाति धर्म और ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाने का काम किया उक्त बातें सतबरवा प्रखंड के माना सोती में संत रविदास जयंती के मौके पर आयोजित दुगोला प्रोग्राम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि अंकेश कुमार मेहता ने कहा। आगे उन्होंने कहा कि करो ना अभी खत्म नहीं हुआ है इससे बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है साथ ही उन्होंने मास्क का भी वितरण किया। इस दौरान परशुराम व्यास और उपेंद्र तिवारी की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ है एक से बढ़कर एक गीत गाना और गजल प्रस्तुत किए गए। मौके पर सतीश सिंह चेरो पोची पंचायत के उप मुखिया कौशल प्रसाद पूर्व प्रमुख अशोक राम समेत कई लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US