ads
22 Feb, 2021
सतबरवा मलय डैम पर भोजपुरी मूवी का गाना सजना रे का शूटिंग किया गया
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा_ भूमिका फिल्म्स के बैनर तले बन रहे फिल्म सितमगर का गाना सजना रे का शूटिंग सोमवार को सतबरवा प्रखंड के मुरमा स्थित मलय डैम पर किया गया। इस दौरान डाल्टनगंज के अभिनेता कमल रंजीत और मुंबई की अभिनेत्री रागिनी के द्वारा जी तोड़ मेहनत कर सजना रे गाना का शूटिंग पूरा किया गया। मौके पर उपस्थित अभिनेता कमल रंजीत ने पत्रकारों को बताया कि यह मेरा पांचवा फिल्म है मैं इसमें लीड रोल कर रहा हूं हीरोइन मुंबई की रागनी है इसके डायरेक्टर पुलिन मित्रा सर हैं और असिस्टेंट डायरेक्टर रजनीश रंजन कोरियोग्राफर सुदामा मिंज मेकअप कॉस्टयूम डिजाइनर तारक चौधरी है इसमें खलनायक की भूमिका में मनोज पंडित और साथी कलाकार उमाशंकर मिश्र युगांत बद्री पांडे हमीद बलराम प्रियंका राजहंस है यह फिल्म भोजपुरी और और हिंदी में रिलीज होगी ।यह पूछे जाने पर कि कैसा लगा यहां शूटिंग कर तो उन्होंने बताया कि बहुत अच्छा लगा पलामू  में बहुत अच्छे-अच्छे  जगह है शूटिंग करने के लिए और यहां शूटिंग करने वाले आस्थान का कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता है जबकि मुंबई में शूटिंग का शुल्क लगता है।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US