ads
21 Feb, 2021
गरीबों की आवाज सुनी डॉ शशिभूषण :- मुखिया प्रत्याशी बेलाश महतो
admin Dhirendra Pathak

गरीबों की आवाज सुनी डॉ शशिभूषण :- मुखिया प्रत्याशी बेलाश महतो

 

 

{संवादाता तरहसी :- धीरेन्द्र पाठक}

 

*तरहसी पलामू* प्रधानमंत्री मोदी जी के आवास योजना को सफलीभूत करने के लिए किया गया सार्थक प्रयास। बालू माफिया, बिचौलिया  के साथ पांकी निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के गठजोड़ से बालु में हो रही लूट तंत्र को समाप्त करने के लिए जहां शनिवार को तरहसी मुख्यालय में  ट्रैक्टर रैली निकालकर जहां सिरे से खारिज किया है। और इस पहल से एक और जहां झारखंड के वर्तमान सरकार को अवगत कराया गया वहीं दूसरी ओर यह सिद्ध कर दिखया कि किसान का बेटा जो वादा किया था वह गरीब गुरबा की आवाज सदन से लेकर सड़क तक उठाने में कोई कोर कसर नहीं बरतेगा। प्रधानमंत्री जी के महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में पांच सौ रुपये प्रति ट्रैक्टर मिलने वाला बालु जब दो से ढाई हजार रुपए मिलने लगी तो कुछ योजना रुक गई और बहुत सारा आवास योजना रुकने के कगार पर पहुंच गया। उक्त बातें जब स्थानीय विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता को बताई गई तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि इसके लिए मैं सदन से सड़क तक संघर्ष करूंगा और ऐसा किया भी लेकिन ईस बात को लेकर जहां बालू माफिया के चेहरे पर मायूसी है तो वही गरीब गुरबों के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव झलकें हैं एवं सामान्य जनमानस के द्वारा वर्तमान विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।



  • VIA
  • Dhirendra Pathak




ads

FOLLOW US