ads
11 Feb, 2021
बर्ड फेस्टिवल के फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरष्कार
admin Praphul Giri

मेदिनीनगर: पलामू टाइगर रिज़र्व द्वारा 31 जनवरी को कमलदह झील में आयोजित बर्ड फेस्टिवल में कराये गए फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को पुरष्कृत किया गया.  मौके पर पीटीआर के निदेशक वाईके दास ने कहा की कमलदह झील में फोटोग्राफी और चित्रांकन प्रतियोगिता करने का मकसद यही था की लोगो में वर्ड को लेकर जागरूकता लाया जाये. पहली बार इस तरह का आयोजन कर एक रौशनी  जलाने का काम पीटीआर द्वारा किया गया है उम्मीद है की ये रौशनी  नही बुझेगी. उन्होंने कहा की आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे. इस अवसर पर पीटीआर के उपनिदेशक मुकेश कुमार ने कहा की वर्ड फोटोग्राफी अपने आप में एक चुनौती पूर्ण कार्य है. इसके लिए लगन, जुनून और परिश्रम के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी  सशक्त होने की जरुरत है. श्री कुमार ने मौजूद फोटोग्राफरों को कई टिप्स भी दिए. इस प्रतियोगिता में बेस्ट थ्री में आने वाले फोटोग्राफरों में क्रमशः आयुष सिंह, विनीत प्रताम सिंह व मनोज कुमार रहे. तीनो को एक-एक हजार रुपये का नगद पुरष्कार व प्रमाण पत्र दिए गए. मनीष कुमार व नवीन कुमार को सांत्वना पुरष्कार स्वरुप प्रमाण पत्र दिए गए. कार्यक्रम का संचालन वरीय छायाकार सैकत चटर्जी ने किया.



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US