ads
26 Jan, 2021
गणतंत्र दिवस के अवसर पर तेजस्विनी परियोजना की पहल
admin Praphul Giri

छिपादोहर :- झारखंड में युवतियों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाने वाली तेजस्विनी परियोजना के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर छिपादोहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया बेरोनिका,  तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक विद्या भूषण सिन्हा, क्षेत्र समन्वयक राकेश सोनी, राधेश्याम शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के दौरान जहां देश भक्ति से ओतप्रोत कई गीत प्रस्तुत किए गए, वहीं परियोजना से जुड़े युवतियों के द्वारा कई नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन कर रही कलस्टर समन्वयक शर्मिला कुमारी ने तेजस्विनी परियोजना के द्वारा चलाया जा रहे कार्यक्रमों को विस्तार से बताया । वहीं आने वाले दिनों में युवतियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदम पर भी प्रकाश डाला।  मौके पर युवा संरक्षक कांति कुमारी , प्रतिभा कुमारी, सुशांति देवी, विजेता कुमारी ,कलावती देवी समेत दर्जनों की संख्या में तेजस्विनी परियोजना के युथ फेसिलेटर और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US