ads
24 Jan, 2021
केचकी नदी तट पर चंद्रवंशी मिलन समारोह स वनभोज का आयोजन
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा:- ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को औरंगा नदी और कोयल नदी का संगम स्थल केचकी के तट पर चंद्रवंशी मिलन समारोह स वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन का विस्तार कैसे किया जाए संगठन को मजबूत कैसे किया जाए और अपने समाज के लोगों को जागरूक कैसे करें इन सब बातों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अमित चंदेल ने कहा कि ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य चंद्रवंशी समाज को संगठित कर आगे बढ़ाना है। हम लोग राजाधिराज जरासंध जी के वंशज हैं और हमें उनके बताए मार्गो पर चलना है और अपने चंद्रवंशी समाज का नाम रोशन करना है वही शैलेंद्र चंद्रवंशी ने कहा की हमें अपने समाज के लोगों को हर क्षेत्र में आगे आना होगा क्या है वह शिक्षा हो खेल हो या राजनीति चंद्रवंशी हर क्षेत्र में आगे होंगे। हम चाह जाए तो हमारे चंद्रवंशी समाज के विधायक और सांसद हर क्षेत्र में होंगे। मिलन समारोह में पांकी, लातेहार, मेदिनीनगर, सतबरवा, तरहसी समेत कई जगहों से लोग पहुंचे थे और काफी उत्साहित थे। मौके पर ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार चंद्रवंशी, कोमल चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी, अभिनव वर्मा गुड्डू चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US