
मेदिनीनगर: रविवार को पलामू किला में शार्ट फिल्म थर्ड एंगल की शूटिंग की गई. मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. फिल्म के मुहूरत समारोह में बोलते हुए पलामू टाइगर रिज़र्व के उत्तरी वन प्रमंडल के उप निदेशक कुमार आशीष ने कहा की यूँ तो पूरा पलामू टाइगर रिज़र्व का इलाका फिल्म निर्माण के दृष्टिकोण से काफी बढ़िया है पर पलामू किला इस काम के लिए एक आशीर्वाद जैसा है. यहाँ पहले भी कई फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है. श्री आशीष ने कहा की जो भी फिल्म निर्माता इस इलाके में फिल्म बनाना चाहते है उन्हें कोविद-19 गाइडलाइन व वन अधिनियमों का पालन करते हुए मदद की जाएगी. मुहूरत के मौके पर उप निदेशक की पत्नी प्रणीता सिंह ने पूजा-अर्चना की. उन्होंने कलाकारों से मिलकर सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा की मासूम आर्ट ग्रुप स्थानीय कलाकारों को मौका दे रही है, यह सराहनीय है. मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने बताया की फिल्म थर्ड एंगल दुर्घटना की कहानी पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग पलामू किला में की गई है. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुंबई में किया जायेगा. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जा सकता है. इस फिल्म में आकाश राज व मनीषा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे. . फिल्म के लेखक सैकत चट्टोपाध्याय है. निर्देशन का कमान सैकत के साथ विनीत चौधरी के हाथों में है. विनीत बॉलीवुड के कई फिल्मों के निर्माण से जुड़े रहे है. फिल्म के दो अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में सैकत व अशोक दुबे है. फिल्म के निर्माण से मुनमुन चक्रवर्त्ती, अमर कुमार भांजा, संजीत प्रजापति, आसिफ खान, राज प्रतिक पाल, अभिषेक कुमार, गुलशन मिश्रा आदि शामिल है.
- VIA
- Praphul Giri

-
06 May, 2025 99
-
05 May, 2025 76
-
05 May, 2025 2233
-
05 May, 2025 344
-
03 May, 2025 113
-
02 May, 2025 195
-
24 Jun, 2019 5607
-
26 Jun, 2019 5431
-
25 Nov, 2019 5302
-
22 Jun, 2019 5056
-
25 Jun, 2019 4691
-
23 Jun, 2019 4334
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU
