ads
15 Jan, 2021
सतबरवा ने बेतला को 31 रन से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा _ तूफानी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नॉकआउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल शुक्रवार को टाइगर क्रिकेट क्लब बेतला बनाम ऑल स्टार इलेवन सतबरवा के टीमों के बीच खेला गया। जिसमें सतबरवा ने बेतला को एक 31 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डाल्टनगंज विधानसभा के विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने विजेता टीम को ₹11000 नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम को समाजसेवी महेंद्र प्रसाद उर्फ काका ने ₹5000 नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौरसिया ने कहा खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए खेल में भी कैरियर है। युवा समाज और देश के भविष्य हैं और मैं इनका साथ देने के लिए हमेशा खड़ा हूं। वही आयोजन कर्ता तूफानी क्रिकेट क्लब सतबरवा के अध्यक्ष साजन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है इस खेल को सफल बनाने में रिंकू मिश्रा पियूष मिश्रा शंकर पासवान नैयर अंसारी मधुकर मिश्रा आफताब आलम आदि लोगों का हम योगदान रहा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राणा कुशवाहा भाजपा नेता आशीष सिन्हा 20 सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद अजय उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US