ads
06 Jan, 2021
उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा:-  जिले के उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने प्रखंड विकास कार्यालय सतबरवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियो समेत सभी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें मनरेगा एवं प्रज्ञा केंद्र पर विशेष चर्चा हुई। श्री जमुआर ने कहा कि प्रखंड में शौकपिट टीसीबी डोभा तालाब सड़क के साथ हरित क्रांति के लिए दीदी बाड़ी योजना का काम चल रहा है। अतः काम ले और करें। आगे उन्होंने कहा कि हर पंचायत में प्रज्ञा केंद्र का होना जरूरी है ताकि लोगों को ब्लॉक का चक्कर काटना ना पड़े। वही वीडियो राज किशोर प्रसाद ने बताया कि सतबरवा के 10 पंचायतों में 88741 मानव दिवस रीजन का लक्ष्य मिला है जिसके विरोध में 45000 मानव दिवस सृजित किया गया है बैठक में डीपीएम पीएम आवास योजना के जिला कोऑर्डिनेटर प्रधान सहायक देवेंद्र कुमार बीपीओ अजीत सिंह प्रेम सागर गुप्ता बीपीआरओ युगल किशोर मेहता पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US