ads
02 Jan, 2021
नाट्य प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन कराया जाना सराहनीय पहल है : उपायुक्त
admin Praphul Giri

मेदिनीनगर: नाट्य कला में किसी भी चीज को परिभाषित करने की ताकत है. नाट्य कला को माध्यम बना कर अपनी बात आसानी से लोगो तक पहुचायी जा सकती है. इजेडसीसी व झारखण्ड सरकार के सांस्कृतिक निदेशालय  द्वारा पलामू में नाट्य प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन कराया जाना सराहनीय पहल है. इससे स्थानीय कलाकारों को उचित मार्गदर्शन मिल सकेगा. उक्त बातें पलामू के उपायुक्त शशिरंजन ने कही.  उपायुक्त ने शनिवार को बंगला पुस्तकालय में आयोजित इजेडसीसी  के  सात दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन समारोह में ये बातें कही.  शिविर का उदघाटन करने के बाद उन्होंने कहा की बंगाली समिति द्वारा मासूम आर्ट ग्रुप के सहयोग से जिले के कला-संस्कृति को बढ़ाया जा रहा है यह सराहनीय है. उन्होंने कहा की कला के क्षेत्र में काम करने वालो को जिला प्रशाशन द्वारा हर संभव मदद किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि  पलामू के एनडीसी  शैलेश कुमार सिंह  व पलामू पत्रकार परिषद के महा सचिव सतेंद्र मिश्रा ने शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. मासूम आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए शिविर के उपयोगिता पर प्रकाश डाला. शिविर के संयोजक उज्जवल सिन्हा ने  प्रशिक्षु कलाकारों से परिचय कराया. उन्होंने बताया की शिविर में 30 कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.  इस शिविर में पलामू व लातेहार के कलाकार शामिल है. यह शिविर 8 जनवरी तक चलेगी. आठ जनवरी को शाम को टाउन हॉल में नाटक प्रस्तुत किया जायेगा.   बंगाली समिति के अध्यक्ष प्रभाष रंजन दाश गुप्ता ने समिति के तरफ से अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किया. आयोजन समिति की और से वरीय रंगकर्मी मुनमुन चक्रवर्त्ती व शालिनी के अगुवाई में  प्रशिक्षण शिविर में शामिल कलाकारों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया.  कार्यक्रम में परिमल भट्ट्याचार्य, अमर कुमार भांजा, अविनाश तिवारी, सुमित वर्मन, गुलशन मिश्रा, राजा खान, राज प्रतिक पाल, प्रियंकर बागची, राहुल कुमार, मुकेश बिश्वकर्मा, संजीत प्रजापति, रंजन सर्राफ  आदि मौजूद थे.  कार्यक्रम का संचालन वरीय रंगकर्मी सैकत चट्टोपाध्याय ने किया.



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US