ads
28 Dec, 2020
रांची में कल सुबह 6 से रात 10 बजे तक प्रवेश पर प्रतिबंध
admin Admin

रांची : झारखंड में हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को लेकर रांची शहर का ट्रैफिक रूट बदला होगा। 29 दिसंबर को सुबह छह बजे से लेकर रात दस बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जबकि छोटे वाहनों के भी मार्ग में बदलाव किए गए हैं।

बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए और अन्य रास्तों से शहर में प्रवेश वर्जित है। बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे। बोड़ेया रोड से आने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जा सकेंगे और बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ भी जा सकेंगे।

इसी प्रकार जेल चौक की तरफ से आने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक होते हुए बरियातू के रास्ते बूटी मोड़ जा सकेंगे। समारोह स्थल पर पहुंचने के लिए 18 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। इन ड्रॉप गेट से केवल पास वाले वाहन ही प्रवेश कर पाएंगे। शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का परिचालन पूर्व की तरह जारी रहेगा। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US