
बरवाडीह :- बरवाडीह सीआरपीएफ की 112 वीं बटालियन में बतौर सहायक कमांडेंट के पद पर पदस्थापित वीरेंद्र कुमार सिंह का लगभग 4 वर्षों के बाद छिपादोहर के घने नक्सल प्रभावित इलाके लात पंचायत के क्षेत्र से अब असम के 136 वीं बटालियन में स्थानांतरण कर दिया गया है जहां उनके स्थानांतरण के बाद बटालियन के मुख्यालय चियांकी में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां द्वितीय कमान अधिकारी संजय गौतम के साथ-साथ बटालियन के अन्य आला अधिकारी और जवानों के द्वारा वीरेंद्र कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने वीरेंद्र कुमार सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके कार्यकाल को याद करने का भी काम किया ।वही वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सहायक कमांडेंट के पद पर लातेहार कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लात पंचायत के सीआरपी कैंपों में रहकर लगभग 4 साल काम करने का बेहद सुखद और अनुभव भरा कार्यकाल रहा जहां इस दौरान क्षेत्र में नक्सल के धीरे-धीरे हुए खात्मे के बीच ग्रामीणों के साथ कुछ बेहतर करने का अवसर प्राप्त हुआ तो विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों के बेहतर सहयोग से नक्सलवाद की समस्या पर लगाम लगाने का भी अवसर प्राप्त हुआ इस दौरान ग्रामीणों के बीच एक अपनेपन का बेहतर अनुभव साझा करने का भी अवसर प्राप्त हुआ इस दौरान पूरे कार्यकाल में विभाग के साथ-साथ क्षेत्र के आम लोगों ने भी भरपूर सहयोग दिया जिससे मेरा पूरा कार्यकाल आने वाले भविष्य में प्रेरणादायक साबित होगा । वीरेंद्र कुमार सिंह के विदाई समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित करते हुए कई जवान भावुक भी हुए ।वही इसके पूर्व छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सीआरपीएफ के 112 वीं बटालियन के कैंपों में भी वीरेंद्र कुमार सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहाँ कंपनी के कमांडर और सहायक कमांडेंट अजय कुमार के द्वारा भी वीरेंद्र सिंह को सम्मानित करने का काम किया गया
- VIA
- Ravi Gupta Journalist

-
13 May, 2025 83
-
13 May, 2025 137
-
13 May, 2025 16
-
12 May, 2025 430
-
10 May, 2025 349
-
09 May, 2025 91
-
24 Jun, 2019 5642
-
26 Jun, 2019 5468
-
25 Nov, 2019 5336
-
22 Jun, 2019 5094
-
25 Jun, 2019 4728
-
23 Jun, 2019 4369
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

GARHWA

JHARKHAND

PALAMU

LATEHAR

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND
