ads
13 Dec, 2020
4 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार
admin Admin

पांकी:- थाना क्षेत्र के मतनाग निवासी बिश्वनाथ यादव को बुधवार की शाम अपहरण कर लिया गया। अपह्रृत के पुत्र शंकर यादव ने पांकी थाने मे आवेदन देकर छुड़ाने की गुहार लगाई है। अपह्रृत के पुत्र शंकर यादव के अनुसार बुधवार की शाम द्वारिका बाजार से उसके पिता वापस घर लौट रहे थे इसी क्रम मे अपराधियों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद अपह्रृत विश्वनाथ यादव के मोबाईल से ही बेटे को फोन कर दस लाख रुपये फिरौती की मांग की गई है। मामला पुलिस और  किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दी है। पांकी थाने को दिये आवेदन मे पुत्र ने गांव के लोगों पर आरोप लगाया है, आरोप में कहा उसके पिता मतनाग मे बन रहे पुलिया मे कार्य करा रहे थे जहां गांव के ही इन नामजद लोगों ने धमकाया था। अपहरण के 72 घंटे से ज्यादा अवधि बीत जाने के बाद भी अभी तक विश्वनाथ यादव का कोई सुराग नहीं मिला है जिससे उसके परिजन बेहद चिंतित हैं परिजनों ने प्रशासन से अतिशीघ्र उनकी रिहाई की मांग की है



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US