ads
13 Dec, 2020
घर जला है दिल नहीं , सामान क्या चीज है दिल निकाल कर दे देंगे:- अविनाश देव
admin Admin

मेदिनीनगर : झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव अगलगी पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद की। साथ ही उन्होंने स्कूल फीस माफ करने तथा हर संभव सहायता देने की बात कही है। बता दे कि मेदिनीनगर हॉस्पिटल चौक के पास शुक्रवार की देर शाम बिजली के तार से शॉर्ट-सर्किट में आग लगने से पूरा घर का सामान जल कर ख़ाक हो गया और  घर भी जल कर ख़ाक हो गया।  झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने रविवार की सुबह पीड़ित परिवार से मिल कर तत्काल आर्थिक सहायता दिया। साथ ही उन्होंने हर सम्भव मदद व स्कूल फीस माफ़ करने का आश्वासन दिया। अविनाश देव ने कहा डाल्टेनगंज के लोग बहुत अच्छे हैं जरूरत का हर सामग्री से त्वरित सुविधा पहुंचाएंगे। मौके पर अविनाश देव ने जो बातें कहा उससे पीड़ित परिवार को हौसला बढ़ा है। अविनाश देव ने कहा कि घर जला है दिल नहीं , सामान क्या चीज है दिल निकाल कर दे देंगे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US