ads
24 Nov, 2020
केसीसी ऋण वितरण के लिए लगा शिविर
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा_ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सतबरवा में एक दिवसीय शिविर लगाकर केसीसी ऋण वितरण किया गया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सभी अपनी अपनी स्टॉल लगाकर ऋण वितरण कर रहे थे। मौके पर उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक के संजय कुमार ने बताया कि वैसे किसान जिनके खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत ₹2000 आता है, उन्हें किसान क्रेडिट योजना के तहत 50000 से 200000 तक का लोन भूमि के आधार पर दिया जा रहा है। मौके पर बी ई ओ श्याम नारायण, कृषि मित्र महेंद्र मेहता, मुमताज अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US