ads
21 Nov, 2020
स्वयंसेवी संस्था की टीम ने दो सपेरों से 17 साँपों को मुक्त कराया, टीम को देखते ही दो सपेरे सांपों को छोड़कर भागने में सफल रहे
admin गजेंद्र कुमार

मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के दो नंबर टाउन स्थित कुम्हार टोली में दो सपेरे सांपों से करतब दिखा कर अपना रोजी-रोटी चला रहे थे।  इसकी सूचना ए एन एस सी टीम को लगी सूचना पाते के साथ ही स्वयंसेवी संस्था ए एन एस सी की ज्योति अनी एवं अंशिका ने पहुंचकर सपेरों से सांपो को अपने कब्जे में ले लिया। टीम के लोगों ने बताया कि 17 सांपो में कोबरा प्रजाति के चार, एक अजगर, सैंड बीसर 6, एक फाइन स्नेक, एक Brown बैक प्रजाति, एक वृक्ष सांप, रंगीन प्रजाति के दो, बैंडेडे रेसर दो सांप शामिल हैं। दोनों सपेरे बिहार राज्य के गया जिले के रहने वाले हैं। ये लोग अपना जीविकोपार्जन चलाने के लिए इन सांपों को कैद कर घूम घूम कर सांपों को दिखा कर अपना रोजी-रोटी चलाते हैं। पलामू जिले में  एक साथ 17 सापो को मुक्त कराना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस संस्था के अध्यक्ष अनिल मिश्रा पलामू में आई एफ एस अधिकारी रह चुके हैं, जो टाइगर रिजर्व में सेवा दे चुके हैं ।इस संस्था का उद्देश्य है सांप चिड़िया को मुक्ति दिलाना।



  • VIA
  • गजेंद्र कुमार




ads

FOLLOW US