ads
12 Nov, 2020
पलामू में हत्या के आरोपी पर बम से हमला
admin Tannu Nagre

मेदिनीनगर:- थाना क्षेत्र स्थित कसाई मुहल्ला निवासी गुड्‌डू खान पर बुधवार की देर रात कुछ लोगों ने बम से हमला कर दिया। इस हमले में गुड्‌डू खान जख्मी हो गया और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। गुड्‌डू खान हत्यारोपी है और कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आया था। घटना के संबंध में गुड्‌डू खान ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

गुड्‌डू ने आवेदन में बताया है कि बुधवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे वो अपने एक साथी सद्दाम के साथ कुछ सामान लाने के लिए बाजार गया था। वापस लौटने के दौरान बीच रास्ते में देवी मंदिर के पास दोनों ही छोटू अंसारी से बात करने लगे। इसी बीच गुड्‌डू ने छोटू को पानी लाने के लिए कहा। इसी बीच गुड्‌डू ने देखा कि उनसे कुछ दूरी पर कुछ लोग खड़े थे।

गुड्‌डू के अनुसार वो सभी उसके पास आए और उसपर बम से हमला कर दिया। इससे गुड्‌डू जमीन पर गिर गया और जख्मी हो गया। इसी बीच गुड्‌डू वहां से किसी तरह भाग निकला।

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण महथा का कहना है कि गुड्डू खान भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। आपसी विवाद में उस पर सुतरी बम फेंका गया था। इस मामले में एक आरोपी किस्सू गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US