ads
05 Nov, 2020
पलामू: नक्सलियों के दो परिवारों को मिली जमीन, आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत मिला लाभ
admin Ravi...

पलामू: - नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण कर चुके पलामू के दो नक्सलियों के परिवारों को जिला प्रशाशन की ओर से जमीन मुहैया करायी गयी. उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने समाहरणालय में आत्मसमर्पण कर चुके दोनों नक्सलियों के परिजनों को जमीन बंदोबस्त के कागजात सौंपे.  जिले के विश्रामपुर के कौड़िया निवासी कृष्णा सिंह एवं नौडीहाबाजार के पाल्हे निवासी राजेंद्र कुमार भुईयां के नाम पर की गयी जमीन की बंदोबस्ती संबंधी कागजात उनके परिजनों को उपलब्ध कराया गया. कृषि-आवास के लिए गैरमजरूआ मालिक भूमि की बंदोबस्ती की गई है. मौके पर अभियान एसपी अरूण कुमार सिंह एवं अंचल अधीकारी रामनरेश सोनी भी थे.  बेहतर जिंदगी जीने का अवसर मिले : डीसी उपायुक्त ने कहा कि आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले लाभों को उनके परिवार तक पहुंचाने का कार्य पलामू जिला प्रशासन कर रहा है. और उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है. जिला प्रशासन व सरकार का प्रयास है कि जो नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े हैं, उन्हें बेहतर जिंदगी जीने का अवसर मिले.  मुखयधारा में शामिल होने वालों को मिलेगा पूर्ण सहयोग: एसपी पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि समाज के मुख्यधारा से जुड़ने वाले व्यक्तियों को सरकार, पलामू जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सहयोग कर रहा है. उन्होंने मुख्यधारा से जुड़कर बेहतर जीवन जीने का आह्वान किया है. आगे भी इस तरह की पहल जारी रहेगी. ऐसे लोग और परिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा.



  • VIA
  • Ravi...




ads

FOLLOW US