02 Nov, 2020
भाई-बहन हत्याकांड में दो आरोपियों का पुलिस ने जारी किया फोटो, आम जनता से मांगा सहयोग
admin Tannu Nagre

गुमला :- पुलिस ने सोमवार को एक पोस्टर जारी कर गुमला जिले के घाघरा में हुई भाई-बहन की हत्या के आरोपियों की खोज के लिए लोगों से सहयोग मांगा है। जारी पोस्टर में दो आरोपियों की तस्वीर है। इस पोस्टर के माध्यम से आम लोगों से दोनों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई है। साथ ही सूचना देने वालों के नाम व पता गुप्त रखे जाने व उचित इनाम देने की बात कही गई है।

बताते चलें कि 25 अक्टूबर की देर रात घाघरा थाना क्षेत्र के चुंदरी गांव के पास भाई-बहन की बदमाशों ने पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी थी। दोनों ही कार से लोहरदगा जा रहे थे और इसी दौरान बीच रास्ते में यह घटना हुई। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। जिस कार से भाई-बहन लोहरदगा जा रहे थे, वह वारदात वाली जगह से 20 किलोमीटर दूर रुकी घाटी से बरामद की गई। पुलिस आपसी रंजिश व लूटपाट के एंगल पर मामले की जांच कर रही है।

जारी पोस्टर के अनुसार अगर कोई व्यक्ति या संगठन इन दोनों हत्यारोपितों को आश्रय देता है तो उनके विरुद्ध भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। सूचना देने के लिए जिन नंबरों को पोस्टर में जारी किया गया है, उनमें डीआइजी रांची (9431706118), एसपी गुमला (9431706376), एसडीपीओ गुमला (9431706202), इंस्पेक्टर गुमला (9973519070) व घाघरा थाना प्रभारी (9431706207) प्रमुख हैं। कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर सूचना दे सकता है।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US