ads
01 Nov, 2020
मलय डैम को पर्यटन स्थल बनाने पर चर्चा
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा :- सतबरवा प्रखंड के मुरमा स्थित मलय डैम पर रविवार को प्रशिक्षण प्रमुख एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मलय डैम को पर्यटन स्थल बनाने पर चर्चा किया गया श्री सिंह ने कहा कि पहले नक्सली के डर से लोग पलामू में घूमने नहीं आते थे लेकिन भाजपा की सरकार में नक्सल मुक्त समाज दिया है जिसके कारण मलय डैम हो या बेतला नेशनल पार्क सभी जगह सैलानियों की भीड़ ज्यादा हो रही है जिसे देखते हुए मलय डैम को पर्यटन स्थल की घोषणा होना जरूरी है इसका सुंदरीकरण होने से सैलानियों का आवागमन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा मौके पर भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चेरो भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रियरंजन रवि प्रसाद सुरेश सिंह विजय पाठक संदीप प्रसाद अनिल प्रसाद धीरज प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US