ads
01 Nov, 2020
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा :- शनिवार को गश्ती के दौरान सतबरवा पुलिस ने रबदा रोड सहारा ऑफिस के पास से एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त  किया है। एसआई विजय कुमार रवानी ने बताया कि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर का ड्राइवर और लेबर भाग गए उसके बाद हम लोग ट्रैक्टर को थाना ले आए। आगे उनहोंने बताया कि गाडी मालिक का नाम दिनकर सिह है, अग्रिम कार्रवाई के लिए आगे लिखित सूचना दिया जा रहा है। बताते चलें कि बालू माफियाओं के कारण बालू का दाम काफी बढ़ गया।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US