
पलामू पुलिस ने दुगार्पूजा के दौरान पिछले 48 घंटे में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसमें इंटर स्टेट चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नौ अपराधी शामिल हैं। जबकि दो अलग- अलग हत्या मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड का मामला विश्रामपुर और छतरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पिछले दिनों हुई युवक-युवती की हत्या मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सदर और नावाबाजार व गढ़वा जिले में हुई वाहनों की चोरी में शामिल नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले दिनों छतरपुर पुलिस ने चिल्हो खुर्द गांव से 22 वर्षीय हेमंत कुमार का शव बरामद किया था। इस मामले में छतरपुर छतरपुर एसडीपीओ शं•ाु कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइटी गठन कर सघनता से जांच की गयी। एसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का उदभेदन करते हुए बताया कि इस घटना में शामिल सुनील राम, आलोक राम उर्फ नेपाली और गुड्डू पांडेय उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो चाकु, मृतक का मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और मृतक का खुन से सना कपड़ा , जूता व अन्य सामान बरामद किया है। दूसरी तरफ विश्रामपुर में लड़की हत्याकांड मामले में दो अपराधी रंजीत विश्वकर्मा व संजय मेहता उर्फ बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों विश्रामपुर के भट्ठी मुहल्ला व सोरडीहा के रहनेवाले हैं। इस मामले में एसपी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में लड़की की हत्या की गयी है। कुएं से लड़की का शव बरामद किया गया था। जिसके बाद विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले का उदभेदन किया गया। *इंटर स्टेट चोर गिरोह का पदार्फाश* एसपी संजीव कुमार ने बताया कि चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले नौ इंटर स्टेट अपराधियों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गत 18 अक्टूबर की रात में सदर थाना क्षेत्र के जोड़ से अखिलेश प्रसाद गुप्ता का ट्रैक्टर जेएच 03वाई 5540 उमेश तिवारी के घर के सामने से चोरी हो गयी थी। इस मामले में सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्त के नेतृत्व में टीम बनाकर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना में शामिल झारखंड एवं बिहार के शातिर अपराधियों में से नौ लोग हरिहरगंज के सेमरवार निवासी सुधीर •ाुइंया और दीपन •ाुइंया, बिहार के औरंगाबाज जिले के कुटुम्बा थाना के पांडेपुर निवासी रोहित रंजन पांडे, मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सुदना निवासी अ•िानाश कुमार, कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र के कुलवरिया निवासी रवि कुमार मेहता, बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज निवासी राहुल कुमार, रफीगंज के ही महराजगंज निवासी पिंटू कुमार सोनी, नवीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान निवासी अमरजीत सिंह उर्फ जितेन्द्र सिंह एवं गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के खुरखुरा निवासी मुकेश कुमार उर्फ कल्लु को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से नगद पांच हजार रूपए, 10 मोबाईल फोन, फर्जी दस्तावेज में आधार कार्ड, गाड़ियों के रजिस्टेशन कार्ड आदि बरामद किये गए हैं। एसपी ने बताया कि ये सारे अपराधी प्रोफेसनल हैं और आॅन डिमांड चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते थे पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी। गिरफ्तारी अभियान में प्रशिक्षु आइपीएस कपिल चैधरी, सदर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि सहित कई पीएसआई एवं जवान शामिल थे।
- VIA
- Ravi...

-
22 Apr, 2025 22
-
21 Apr, 2025 382
-
21 Apr, 2025 285
-
21 Apr, 2025 26
-
21 Apr, 2025 444
-
21 Apr, 2025 66
-
24 Jun, 2019 5547
-
26 Jun, 2019 5375
-
25 Nov, 2019 5248
-
22 Jun, 2019 4990
-
25 Jun, 2019 4639
-
23 Jun, 2019 4277
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

LATEHAR

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

COUNTRY
