ads
21 Oct, 2020
एमकेडीएवी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
admin Tannu Nagre

मेदिनीनगर:- चियांकी स्थित एमकेडीएवी के विद्यार्थियों ने नीट, जेईई एवं एनडीए की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर विद्यालय एवं शहर का मान बढ़ाया है।दीप्ती कुमारी,सबाहत नाज़, स्नेहलता और आकृति कुमारी ने नीट में सफलता हासिल की।वहीं निशांक दीप एवं फैजल खान ने  99 एवं 92 पर्सेंटाइल हासिल कर अपनी क्षमता का परिचय दिया है।दूसरी ओर आदर्श दुबे,अरिजीत शुक्ला, मंजीत दुबे,शिवम दुबे तथा दिव्यांशु शुक्ला  एनडीए की परीक्षा में सफल रहे।

विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर प्रभारी प्राचार्य श्री अजय कुमार उपाध्याय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।प्रभारी प्राचार्य ने आगे बताते हुए कहा कि विद्यर्थियों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत,लगन, धैर्य एवं दृढ़ निश्चय का ही यह परिणाम है।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US