ads
19 Oct, 2020
जी.एल.ए कॉलेज में उड़ी सरकारी नियम की धज्जियां
admin Rahul Kumar Dubey

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आने और दुर्गा पूजा पंडालों में भीड़ नही लगाये जाने के झारखण्ड सरकार के दिशा निर्देश के बाद भी सोशल डिस्टनिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जी.एल.ए कॉलेज में आज इसकी एक बानगी देखने को मिली। वहाँ के छात्र-छात्राओं की परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर भारी भीड़ देखने को मिली। कॉलेज प्रशासन के द्वारा बिना किसी तैयारी के परीक्षा फ्रॉम भरने को तैयार है। परन्तु जो भीड़ आज रजिस्ट्रेशन लेने के लिए बनी रही इससे यह साफ जाहिर होता है कि नीलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय के द्वारा कोई तैयारी नही किया गया है। जबकि कॉलेज में पहले से ही बीएड सहित अन्य कोर्स का परीक्षा चल रही है। भारी संख्या में भीड़ देख प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन देने को मना भी कर दिया। जबकि दूर-दराज से कॉलेज आये छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कभी कभी छात्र उग्र भी होकर प्रचार्य के खिलाफ प्रदर्शन भी करने लगे। तब जाकर पुनः रजिस्ट्रेशन वितरण हुआ। सभी को ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। जबकि पंजीयन लेट से जारी किया गया है। जबकि अभी तक बहुत सारे विषय का पंजीयन आया ही नही है। पीजी 2018-20 और 2019-21 सेशन का पंजीयन नही आया है। इसी कारण अव्यवस्था देखने को मिली। बिना तैयारी के कॉलेज प्रशासन रजिस्ट्रेशन बांटने के कारण पलामू में कोरोना जैसी महामारी को आमंत्रित कर रहा है। आपसु छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि हमने छात्रों के हित मे बिना परीक्षा लिए परीक्षा फ़ीस लेने का मामला को 24 घण्टे के अंदर फीस नही लेने को कहा था इसके बाद NPU के द्वारा परीक्षा आज एक नोटिस निकाल कर U.G sem 1 और U.G sem 3 तथा P.G sem 1 और P. G sem 3 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अगले आदेश तक रोक लगा दी है।



  • VIA
  • Rahul Kumar Dubey




ads

FOLLOW US