ads
15 Oct, 2020
आरंभ फाउंडेशन ने ब्लड डोनेशन कैंप में किया 40 यूनिट
admin Ravi...

ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए आरंभ फाउंडेशन ने गुरुवार को ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया। टीम आरंभ ने 40 यूनिट रक्त संग्रह किया ताकि खून के अभाव में किसी की जान न जाये। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया, डीएसपी मुख्यालय संदीप गुप्ता व डिप्टी मेयर मंगल सिंह आदि ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवाओं की संवेदनशीलता को काफी सराहा और आगे हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि रक्तदान जैसे नेक कार्य के लिए युवाओं का आगे आना शुभ संकेत है। इनसे और लोगों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। मौके पर एसडीपीओ श्री गुप्ता ने आरंभ फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन में इस तरह से बढ़ चढ़कर युवाओं ने हिस्सा लिया वह सार्थक कदम। डिप्टी मेयर मंगल सिंह खून देकर किसी का जीवन रक्षक बनने से पुनीत कार्य कुछ भी नहीं हो सकता। इस दौरान आरंभ फाउंडेशन के फाउंडर अमन पांडे ने अपने टीम में शामिल युवाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाजिक कार्यों में 2017 से ही संस्था निरंतर सक्रिय है। संगठन से नए-नए युवा रचनात्मक कार्यों के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा और जरूरमंदो कि मदद ही उनका और उनकी टीम का एकमात्र लक्ष्य है। यह कारवां आगे भी जारी रहेगा। मौके पर टीओपी वन प्रभारी नबी अंसारी, वार्ड पार्षद ट्विंकल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडे, दुर्गा जौहरी, पंकज जयसवाल, ओमप्रकाश प्रसाद (पप्पू) के अलावा टीम आरम्भ के सदस्य मणिकांत सिंह, शुभम प्रसाद, शशिकांत अग्रवाल, काशिफ खान, शिवम सिंह, साकेत कमल, प्रियांशु सिंह, तरुण चौबे, शिवम आदि उपस्थित थे।



  • VIA
  • Ravi...




ads

FOLLOW US