ads
15 Oct, 2020
ट्रांसपोर्ट आॅफिस से मिला 50 बोरा से अधिक गुटखासदर एसडीओ के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई
admin Ravi...

मेदिनीनगर। शहर में गुटखा व पान मसाला के व्यवसाय से जुड़े लोगों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। लॉक डाउन में गुटखा व पान मसाला पर पाबंदी के बावजूद इसकी बिक्री धड़ल्ले से जारी थी। गुरूवार को फिर से सदर एसडीओ अजय सिंह बड़ाईक के नेतृत्व में साहित्य समाज चौक स्थित एक ट्रांसपोर्ट के कार्यालय में छापेमारी कर 50 बोरा से अधिक गुटखा बरामद किया गया है। इस दौरान वहां कार्यरत कर्मियों को भी फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बता दें कि एसडीओ के नेतृत्व में गुटखा के खिलाफ यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। दो दिन पहले भी बाजार क्षेत्र से इस व्यवसाय में लगे बड़े कारोबारियों को दबोचा गया था। इसके अलावे शहर के अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस गुमटी व छोटे दुकानों में छापेमारी कर गुटखा बेचनेवालों पर गाज गिरा रही है। छापेमारी के दौरान सदर एसडीओ के अलावे एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महाथा, टीओपी वन प्रभारी नबी अंसारी आदि मौजूद थे।



  • VIA
  • Ravi...




ads

FOLLOW US