ads
14 Oct, 2020
मेडिकेटेड मछरदानी का निशुल्क वितरण
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा में मेडिकेटेड मछरदानी का निशुल्क वितरण पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य सहिया के माध्यम से किया जा रहा है बुधवार को स्वास्थ्य सहिया सुनीता सिंह मच्छरदानी वितरण के दौरान बताया कि विभाग के तरफ से कुल 862 मच्छरदानी हमें दिया गया था जो हम मेन बाजार मुस्लिम मोहल्ला और भुईयां टोली में पिछले कई दिनों से बांट रहे हैं दिव्यांग और वृद्ध एवं असहाय लोगों को घर जा जाकर मच्छरदानी दे रहे हैं बुधवार को दिव्यांग महिला सपा खातून को उसके घर जाकर मच्छरदानी दिया गया। बताते चलें कि मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर वर्ष मेडिकेटेड मछरदानी का निशुल्क वितरण कराया जाता है।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US