ads
12 Oct, 2020
पांकी थाना में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
admin Praphul Giri

रूपेश ✍️ पाँकी थाना परिसर में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पाँकी सीओ सह बीडीओ मनोज कुमार ने किया तथा संचालन थाना प्रभारी जेके रमन ने किया। बैठक में सभी पंचायत के प्रतिनिधि एवं दुर्गा पूजा के सदस्य उपस्थित हुए। मौके पर सीओ मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना काल मे सभी पर्व त्योहार मनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। लेकिन दुर्गा पूजा मनाने हेतु झारखंड सरकार ने गाइडलाइंस जारी किये है उसी के मुताबिक सभी लोगों को पूजा मनाना है। किसी भी तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्णतः रोक होगी। पूजा पांडाल में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी अनहोनी की सूचना प्रशासन को तुरंत दे। मौके पर प्रमुख उर्मिला देवी, उप प्रमुख जितेंद्र पांडेय, पांकी मुखिया शंकर प्रसाद, दिलावर खान, साधु मांझी, रफीक अंसारी, अब्दुल हसन, नरेश राम, प्रमोद सिंह, रईस मिया, प्रेम प्रसाद, पंचम प्रसाद, उपेंद्र गुप्ता, रिंकू सिंह, सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US