ads
09 Oct, 2020
दुर्गा पूजा में चौकस रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
admin Ravi...

मेदिनीनगर: शहर के मुख्य बाजार की ट्रैफिक समस्या वर्षों पुरानी है। त्यौहारों के सीजन में यह समस्या विकराल हो जाता है।इसलिए बाज़ार में भीड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है। शुक्रवार को शहर थाना परिसर में पुलिस व व्यवसायियों की बैठक हुई। जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था में कैसे सुधार हो इस पर चर्चा किया गया। बाजार के सड़कों को वन वे करने के प्लान पर भी बात की गई। व्यवसायियों ने अपनी ओर से वन वे ट्रैफिक के रूट को लेकर सुझाव दिया। बैठक में बाज़ार में फोर व्हीलर व टू व्हीलर को इंट्री देने ,पार्किंग व्यवस्था, व्यवसायियों द्वारा सड़क का अतिक्रमण करने,सड़कों के बैरिकेटिंग जैसे मामलों पर भी चर्चा हुई। सदर एसडीपीओ संदीप गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से बाज़ार क्षेत्र में सड़कों पर लाइनिंग की जाएगी। इस लाइनिंग के बाहर दुकान का सामना व गाड़ी रखने पर जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। व्यवसायियों से आग्रह किया गया कि अपने दुकान के लिए एक दोपहिया का उपयोग करें। जिसे अपने दुकान के सामने खड़ा करें। यह देखा जाता है कि एक व्यवसायी एक से ज्यादा गाड़ी का उपयोग दुकान के कार्यों में करते हैं। ट्रांसपोर्ट ट्रकों का प्रवेश रात दस बजे के बाद करने पर बात हुई। डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने आश्वस्त किया कि नगर निगम इस समस्या के समाधान में पूरा सहयोग करेगा। एसडीपीओ ने संदीप ने कहा कि बाज़ार के ट्रैफिक को लेकर फाइनल प्लान एक-दो दिन में तैयार कर लिया जाएगा। त्यौहारों में यह प्लान सफल हुआ तो आगे भी जारी रह सकता है।



  • VIA
  • Ravi...




ads

FOLLOW US