ads
07 Oct, 2020
दलित महिलाओं के साथ हो रहे अमानवीयता के खिलाफ मुखर हुए मूलनिवासी
admin Ravi...

देश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार वह अपराध के मामले के खिलाफ मूलनिवासी संघ ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठन की ओर से आयोजित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत बुधवार को मूलनिवासी संघ से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीड़िताओं को न्याय दिलाने की मांग की। संघ की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जहां हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना का पुरजोर विरोध करते हुए यूपी सरकार से इस्तीफे की मांग की। संघ के जिलाधक्ष मुन्नी राम ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रही है। समाज में अभी भी जातिवाद चरम सीमा पर है और इसके सबसे ज्यादा भुक्तभोगी दलित समाज के लोग हो रहे हैं। जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है। संघ की ओर से उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की गई। कार्यक्रम में विनय पाल, दीपक कुमार, रवि पाल, सुनील वर्मा, दीपक कुमार राम, मदन कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।



  • VIA
  • Ravi...




ads

FOLLOW US