ads
06 Oct, 2020
सतबरवा प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज की मांग
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष रमजान खान ने शुक्रवार को पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू पाठक के यहां पहुंचे झारखंड कृषि मंत्री श्री बादल पत्र लिखा जी से मिलकर सतबरवा प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज बनाने की मांग की है कहा कि इसे बन जाने से सतबरवा प्रखंड के किसान लाभान्वित होंगे उन्हें अपने सामानों को भाड़ा लगाकर मेदनीनगर नहीं लाना पड़ेगा कृषि मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी बातों पर विचार किया जाएगा इधर पाकी के पूर्व विधायक बिट्टू सिंह रमजान खान की बातों पर समर्थन जताया है



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US